۳۰ شهریور ۱۴۰۳ |۱۶ ربیع‌الاول ۱۴۴۶ | Sep 20, 2024
अमीर

हौज़ा / हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 22 मई 2024 की शाम को क़तर के शासक शैख़ तमीम बिन हमद बिन ख़लीफ़ा आले सानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में हालिया कटु घटना पर क़तर की संवेदना और हमदर्दी का शुक्रिया अदा करते हुए दोनों मुल्कों के तरक़्क़ी की राह पर चलते रहने पर बल दिया।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,हज़रत आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली ख़ामेनेई ने बुधवार 22 मई 2024 की शाम को क़तर के शासक शैख़ तमीम बिन हमद बिन ख़लीफ़ा आले सानी और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात में हालिया कटु घटना पर क़तर की संवेदना और हमदर्दी का शुक्रिया अदा करते हुए दोनों मुल्कों के तरक़्क़ी की राह पर चलते रहने पर बल दिया।

उन्होंने मरहूम राष्ट्रपति रईसी जैसी समग्र शख़्सियत के मालिक राष्ट्रपति को खो देने को कठिन मरहला बताया और कहा कि इसके बावजूद मुल्क के रुख़ में कोई बदलाव नहीं आएगा और ईरान-क़तर के बीच मोहब्बत और भरोसे का वही माहौल जो मरहूम राष्ट्रपति के दौर में था, जनाब मुख़बिर साहब की तरफ़ से भी बना रहेगा।

इस्लामी इंक़ेलाब के नेता ने क्षेत्र के हालात और इलाक़े की शांति व स्थिरता को तबाह करने की दुश्मनों की कोशिशों की ओर इशारा करते हुए कहा कि क्षेत्र के मुल्कों के सामने सिर्फ़ एक ही रास्ता है और वह समरसता के साथ एक दूसरे के साथ चलना है।

इस मुलाक़ात में क़तर के शासक शैख़ तमीम बिन हमद आले सानी ने राष्ट्रपति और दुर्घटना का शिकार होने वाले दूसरे लोगों के निधन पर संवेदना जताते हुए कहा कि ईरान और क़तर के संबंध हमेशा मज़बूत रहे हैं और यह रास्ता जारी रहेगा।

उन्होंने क्षेत्र में मौजूद खतरों से निपटने का एकमात्र रास्ता क्षेत्रीय मुल्कों के बीच सहयोग व सामंजस्य को बताया और कहा कि हम ईरान के साथ संबंधों को बढ़ावा देने में किसी भी सीमा को नहीं मानते।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .